झांसी: सड़क दुर्घटना में दो भाइयों समेत तीन की मौत, एक जख्मी - man killed in raod accident
जिले में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पीड़ितों के परिजन
झांसी: मोंठ थानाक्षेत्र में गुरुवार को एक डंपर और डीसीएम के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. जहां हादसे में चार लोग घायल हो गए. इस दौरान तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की हालत नाजुक है, जिसे झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
वहीं एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि घटना में चार लोग जख्मी हुए थे, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज कराया जा रहा है. मोठ थाना पुलिस इस संबंध में कानूनी कार्रवाई कर रही है.