उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: सड़क दुर्घटना में दो भाइयों समेत तीन की मौत, एक जख्मी - man killed in raod accident

जिले में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पीड़ितों के परिजन

By

Published : Apr 11, 2019, 8:43 PM IST

झांसी: मोंठ थानाक्षेत्र में गुरुवार को एक डंपर और डीसीएम के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. जहां हादसे में चार लोग घायल हो गए. इस दौरान तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की हालत नाजुक है, जिसे झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत
यह दर्दनाक घटना झांसी-कानुपर मार्ग पर ग्राम अमरा के पास हुई. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. हादसे में साकेत गुप्ता, मुन्ना लाल और राज बहादुर की मौत हुई है. जख्मी व्यक्ति का नाम राजकुमार है. मृतकों में दो चचेरे भाई भी शामिल हैं. पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है.
वहीं एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि घटना में चार लोग जख्मी हुए थे, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज कराया जा रहा है. मोठ थाना पुलिस इस संबंध में कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details