उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी आरटीओ बनकर वसूली कर रहे तीन जालसाज गिरफ्तार

झांसी परिवहन विभाग ने तीन फर्जी आरटीओ कर्मियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि जालसाज फर्जी परिवहन विभाग का अफसर बनकर बसों से वसूली किया करते थे. पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई

फर्जी आरटीओ गिरफ्तार.
फर्जी आरटीओ गिरफ्तार.

By

Published : Feb 26, 2021, 10:46 PM IST

झांसीःपरिवहन विभाग का अफसर बनकर बसों से वसूली कर रहे तीन जालसाजों को शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है. मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के निकट वाहनों से वसूली करने के दौरान कुछ चालकों को शक हुआ तो इन्हें पकड़कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई.

जानकारी देते सीओ.

बस चालक अखिलेश यादव ने बताया कि तीन लोग फर्जी आरटीओ बनकर आए और वसूली करने लगे. इन लोगों को खुद को स्पेशल आरटीओ बताया. हमें शक हुआ तो जानकारी कराई. ये लोग झांसी से वसूली करते हुए मऊरानीपुर की ओर आ रहे थे. हमने इन्हें रेलवे क्रासिंग के पास पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.

सीओ मऊरानीपुर मनीष सोनकर ने बताया कि मऊरानीपुर थाने पर सूचना प्राप्त हुई थी. कुछ लोग फर्जी आरटीओ बनकर बसों से वसूली कर रहे थे. पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया है. अभी तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details