उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला और बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार - महिला और बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला

यूपी के झांसी में महिला और उसके बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने तहरीर में बताया था कि आरोपियों ने उस पर और उसके बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था.

तीन आरोपी गिरफ्तार
तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2021, 12:29 AM IST

Updated : May 27, 2021, 2:04 AM IST

झांसी: जिले के थाना उल्दन के गांव इमलिया की रहने वालीमहिला और उसके बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. बता दें कि मंगलवार को दो पक्षों में हुए विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दो लोगों को जख्मी कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. उल्दन थाना पुलिस ने इस मामले में ग्राम इमलिया के रहने वाले हरीपत, मनोज और कमला देवी को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढे़ं:बदायूंः गैस रिफिलिंग के दौरान मारुति वैन में आग लगने से मचा हड़कंप

कई धाराओं में दर्ज किया था मुकदमा

बता दें कि इमलिया गांव की रहने वाली गायत्री देवी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया था. केस दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता गायत्री देवी ने उल्दन थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि आरोपियों ने उस पर और उसके बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 307, 323, 504 और 506 के तहत हरीपत, मनोज और कमला देवी के खिलाफ दर्ज किया था.

Last Updated : May 27, 2021, 2:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details