झांसी: जिले के थाना उल्दन के गांव इमलिया की रहने वालीमहिला और उसके बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. बता दें कि मंगलवार को दो पक्षों में हुए विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दो लोगों को जख्मी कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. उल्दन थाना पुलिस ने इस मामले में ग्राम इमलिया के रहने वाले हरीपत, मनोज और कमला देवी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढे़ं:बदायूंः गैस रिफिलिंग के दौरान मारुति वैन में आग लगने से मचा हड़कंप