उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब की दुकान में चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद - झांसी खबर

झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र स्थित जेल चौराहे के निकट शराब की दुकान से चोरी की घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. पुलिस ने छानबीन के दौरान दुकान के ऊपर से शराब की बोतल और एक कटर बरामद किया है.

डीएम कार्यालय के निकट शराब की दुकान में चोरी.
डीएम कार्यालय के निकट शराब की दुकान में चोरी.

By

Published : Jan 5, 2021, 4:58 AM IST

झांसी: जिले के नवाबाद थानाक्षेत्र स्थित जेल चौराहे के निकट शराब की दुकान से चोरी की घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. 15 दिनों में एक ही दुकान में चोरी की दो बार घटना हो जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ पाने में नाकाम साबित हो रही है. चोरी की दोनों ही घटनाएं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं.

डीएम कार्यालय के निकट शराब की दुकान में चोरी.

कीमती शराब की बोतलें चोरी
डीएम कार्यालय के निकट स्थित शराब की दुकान के संचालक रजनीश राय के मुताबिक दुकान से रविवार रात चोरों ने कीमती शराब की बोतलें चोरी की है. इसके अलावा गुल्लक में रखे पैसे भी चोरी कर लिए हैं. पीड़ित दुकान संचालक ने घटना की जानकारी नवाबाद थाने की पुलिस को दी है. पुलिस ने छानबीन के दौरान दुकान के ऊपर से शराब की बोतल और एक कटर बरामद किया है.

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की घटना के सम्बंध में नवाबाद थाना प्रभारी से बात कर उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि घटनाओं का जल्द खुलासा करें. सीसीटीवी फुटेज मैच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details