झांसी:झांसी के समथर थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन मकान से 4 वर्षीय दलित बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या की गई है. इधर, मामले की जांच में जुटी पुलिस स्थानीय लोगों के साथ ही परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि दोषियों का कुछ सुराग मिल सके और उन्हें गिरफ्तार किया जा सके.
दरअसल, झांसी के समथर थाना क्षेत्र के ग्राम खूजा के रहने वाले माखन अहिरवार अपनी पत्नी और 4 वर्षीय बच्ची दर्पण के साथ रहते हैं. बीते दिन माखन अपनी पत्नी के साथ मजदूरी के लिए नजदीक के गांव में गए थे और घर पर उनकी चार साल की बच्ची अकेले थी.
लेकिन जब मजदूरी कर दोनों वापस घर आए तो उन्हें उनकी बच्ची नजर नहीं आई. फिर उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची की खोजबीन की. कई घंटे खोजबीन के बाद उन्हें बच्ची का शव उनके घर के पास स्थित निर्माणाधीन मकान से बरामद हुआ. यह देख उनके होश उड़ गए.