उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मकान में मिला 4 वर्षीय दलित बच्ची का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

झांसी के समथर थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन मकान से 4 वर्षीय दलित बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

निर्माणाधीन मकान में मिला 4 वर्षीय दलित बच्ची का शव
निर्माणाधीन मकान में मिला 4 वर्षीय दलित बच्ची का शव

By

Published : Nov 15, 2021, 12:33 PM IST

झांसी:झांसी के समथर थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन मकान से 4 वर्षीय दलित बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या की गई है. इधर, मामले की जांच में जुटी पुलिस स्थानीय लोगों के साथ ही परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि दोषियों का कुछ सुराग मिल सके और उन्हें गिरफ्तार किया जा सके.

दरअसल, झांसी के समथर थाना क्षेत्र के ग्राम खूजा के रहने वाले माखन अहिरवार अपनी पत्नी और 4 वर्षीय बच्ची दर्पण के साथ रहते हैं. बीते दिन माखन अपनी पत्नी के साथ मजदूरी के लिए नजदीक के गांव में गए थे और घर पर उनकी चार साल की बच्ची अकेले थी.

शिवहरि मीणा एसएसपी झांसी

लेकिन जब मजदूरी कर दोनों वापस घर आए तो उन्हें उनकी बच्ची नजर नहीं आई. फिर उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची की खोजबीन की. कई घंटे खोजबीन के बाद उन्हें बच्ची का शव उनके घर के पास स्थित निर्माणाधीन मकान से बरामद हुआ. यह देख उनके होश उड़ गए.

इसे भी पढ़ें -राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक टीकों की 100 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं : केंद्र

इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि सूचना मिलते ही डीआईजी जोगेंद्र कुमार, एसएसपी शिवहरि मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसएसपी ने बताया डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है. कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं.

एसएसपी ने कहा कि इस घटना को जिन्होंने भी अंजाम दिया है वे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details