झांसी में हस्तशिल्पियों को ट्रेनिंग देंगे कपड़ा मंत्रालय के डिजाइनर - कपड़ा मंत्रालय के डिजायनर
यूपी के झांसी जिले में हस्तशिल्पियों की कला को निखारने के मकसद से कपड़ा मंत्रालय के डिजाइनर उन्हें ट्रेनिंग देंगे. इस प्रशिक्षण के लिए शिल्पकार चार दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.
झांसी: जनपद के हस्तशिल्पियों को उनकी कला निखारने और उत्पादों को खूबसूरती देने का गुर सिखाने के मकसद से भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय से जुड़े डिजाइनर ट्रेनिंग देंगे. जनपद में इसके लिए हस्तशिल्पियों का चयन किया जा रहा है. ऐसे चयनित हस्तशिल्पियों को पन्द्रह दिनों का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.
40 हस्तशिल्पियों को मिलेगा प्रशिक्षण
दरअसल उद्योग और उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर हस्तशिल्पियों के उत्पादों को बड़ा बाजार उपलब्ध कराने की योजना पर काम रहा है. इसी योजना के तहत झांसी जनपद में सॉफ्ट टॉयज शिल्पकला के 20 और पीतल कला के 20 शिल्पियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण पन्द्रह दिनों की अवधि का होगा और प्रशिक्षण के दौरान हस्तशिल्पियों को मानदेयभी दिया जाएगा.
इम्पैनल्ड डिजाइनर देंगे प्रशिक्षण
उद्योग विभाग के उपायुक्त सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निर्यात बाजार के लिए हस्तशिल्पियों का कौशल उन्नयन करने के मकसद से विशेष कार्यशाला आयोजित होगी. भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के इम्पैनल्ड डिजाइनर झांसी जनपद के चयनित हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण के लिए शिल्पकार चार दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.