झांसी: भारत दौरे पर आया जर्मनी का 10 सदस्यीय दल आज जिले के मानपुर गांव पहुंचा. यहां स्थानीय समुदाय के एक कार्यक्रम में दल के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस दौरान दल ने यूरोप और भारत में जल संरक्षण के मुद्दे को लेकर लोगों से बात की.
जल संरक्षण पर गीत गाकर की अपील
इससे पहले रविवार को दल ने झांसी के वीरांगना होटल में जल सहेली सम्मेलन में हिस्सा लिया था. इस दौरान वाटर बैंड पर जल संरक्षण से जुड़े गीत गाकर लोगों को पानी बचाने की मुहिम में शामिल होने की अपील की.
जल संरक्षण पर अध्ययन कर रहा है यह दल
'वीवा कॉन एग्वा' नाम का ये दल बुन्देलखण्ड के 'जल जन जोड़ो' अभियान के तहत जल संरक्षण के प्रयासों का अध्ययन कर रहा हैं. इस दल में क्रीटो, एना, वेले, कार्ला, डेविड, पेडरो, जूलिनो, लेनी, लिली और कीनो शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:- रामपुर: आजम खां पर मकानों के फर्जी आवंटन पत्र बांटने का आरोप, डीएम से शिकायत