उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आपदा में दस अस्पतालों ने कोविड मरीजों का इलाज करने से किया इंकार

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में दस कोविड अस्पतालों की मान्यता समाप्त कर दी गई है. उन्होंने मरीजों के इलाज से इंकार किया था.

झांसी
झांसी

By

Published : May 3, 2021, 10:42 PM IST

झांसीः कोविड काल में जब इंसानों की जिंदगी बचाने की जद्दोजहद चल रही है, तब झांसी के दस नर्सिंग होम्स ने कोविड अस्पताल को मिलने वाली सुविधाएं लेकर मरीजों का इलाज करने से मना कर दिया है. सोमवार को दीनदयाल सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने ऐसे दस नर्सिंग होम को ऑक्सीजन की सप्लाई रोक देने के आदेश दिए.

निजी डॉक्टरों को प्रशिक्षण
दीनदयाल सभागार में आयोजित बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, जिससे वे कोविड मरीजों का बेहतर इलाज कर सकें.

इसे भी पढ़ेंः ..जब फूट-फूट कर रोई महिला दरोगा, पुलिस चौकी पर किया आत्महत्या का प्रयास

कोविड मान्यता खत्म
डीएम आन्द्रा वामसी ने बताया कि दस अस्पतालों की कोविड की मान्यता खत्म करते हुए वहां ऑक्सीजन की सप्लाई रोक दी गई है. अस्पतालों से कहा गया है कि बैकअप मशीन खरीद कर सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करें. ऑक्सीजन सप्लायर्स से कहा गया है कि आधे भरे सिलिंडर सप्लाई न कर पूरे भरे हुए सिलिंडर सप्लाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details