झांसीः कोविड काल में जब इंसानों की जिंदगी बचाने की जद्दोजहद चल रही है, तब झांसी के दस नर्सिंग होम्स ने कोविड अस्पताल को मिलने वाली सुविधाएं लेकर मरीजों का इलाज करने से मना कर दिया है. सोमवार को दीनदयाल सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने ऐसे दस नर्सिंग होम को ऑक्सीजन की सप्लाई रोक देने के आदेश दिए.
निजी डॉक्टरों को प्रशिक्षण
दीनदयाल सभागार में आयोजित बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में डीएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, जिससे वे कोविड मरीजों का बेहतर इलाज कर सकें.