उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: 6 महीने बाद दोबारा शुरू हुआ तहसील दिवस

कोरोना संकट के कारण बीते 6 महीने से बंद तहसील दिवस की एक बार फिर से शुरुआत हो गई है. जिसके बाद झांसी के डीएम ने आज लोगों की फरियाद सुनीं.

etv bharat
तहसील दिवस लोगों की फरियाद सुनते डीएम

By

Published : Sep 15, 2020, 3:15 PM IST

झांसी: कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन के दौरान बंद हुए तहसील दिवस की अनलॉक-4 में एक बार फिर शुरुआत हो गई है. बीते 6 महीने से बंद तहसील दिवस की जिले में मंगलवार को शुरुआत हो गई. इस मौके पर झांसी के सदर तहसील परिसर में डीएम आंद्रा वामसी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ. जिसमें लोगों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें डीएम के सामने रखीं. जिसके बाद डीएम ने सम्बंधित विभागों को लोगों की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दोबारा शुरू हुआ तहसील दिवस
  • 6 महीने बाद मंगलवार को फिर से हुई तहसील दिवस की शुरुआत
  • जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने सुनीं लोगों की समस्याएं
    सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए निशान

तहसील दिवस पर मौजूद रहे अधिकारी
सदर तहसील दिवस में डीएम के साथ एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, नगर निगम, जल संस्थान, बिजली विभाग और अन्य विभागों के अफसर मौजूद रहे. इस दौरान शहर के लोगों ने बिजली विभाग से जुड़ी कई शिकायतें डीएम के सामने रखीं. इसके अलावा लोगों ने बड़ी संख्या में जमीन विवाद से जुड़े मसले भी डीएम के सामने रखे.

6 महीने बाद फिर शुरू तसील दिवस
डीएम ने सुनीं लोगों की शिकायतेंडीएम आंद्रा वामसी ने कहा कि लगभग 6 महीने के बाद तहसील दिवस फिर से शुरू हुआ है. अधिकतर समस्याएं जमीन से सम्बंधित हैं जिनमें मेड़बन्दी और अवैध कब्जा हटवाने की बात शामिल हैं. कुछ शिकायतें कोर्ट में चल रहे मुकदमे से सम्बंधित हैं. बिजली विभाग में फर्जी मीटर, फर्जी बिलिंग और बिजली कटौती से जुड़ी शिकायतें और पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतें भी सामने आई हैं. सभी समस्याओं का 15 दिनों में समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details