झांसी: जिले के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने कोरोना वायरस के कारण हो रहे पढ़ाई के नुकसान को कम करने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं. शिक्षक जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हैं और बच्चों को डिजिटल फॉर्मेट में नोट्स भी दे रहे हैं.
झांसी: शिक्षक ऑनलाइन ले रहे क्लास, डिजिटल फॉर्मेट में छात्रों को दिया जा रहा नोट्स - झांसी में शुरू हुई ऑनलाइन क्लासेस
कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन है. जिससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. बच्चों की पढ़ाई में नुकसान को कम करने के लिए, शिक्षकों ने ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं.
teachers-started-online-classes
वहीं शिक्षिका आरती वर्मा बताती हैं कि लॉकडाउन के कारण विद्यार्थियों का नुकसान हो रहा है. जिसे देखते हुए जूम ऐप के माध्यम से क्लास शुरू कर दी गई है. सभी शिक्षक हर रोज इस तरीके से क्लास ले रहे हैं. विद्यार्थी भी ऑनलाइन कक्षाओं में रुचि ले रहे हैं और उन्हें जो काम दिया जा रहा है, उसे बेहतर तरीके से कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: एनसीसी के हजारों कैडेट्स कर रहे हैं लोगों की मदद, रक्षा मंत्री ने किया उत्साहवर्धन