झांसीःउत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दो जनवरी से 12 जनवरी तक चलने वाले सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजधानी से डिजिटली शुभारंभ किया. इस दौरान झांसी एनआईसी सेंटर में जिले के प्रशासनिक और स्वास्थ्य महकमे के अफसर मौजूद रहे. राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय प्रदेश के पांच-पांच गांवों को गोद लें और इस अभियान को सफल बनाएं.
टीबी रोग खोज अभियान की शुरुआत, बनाया मॉइक्रोप्लान - झांसी में क्षय रोग खोज अभियान
यूपी के झांसी में शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरू किए गए क्षय रोग खोज अभियान की जिलाधिकारी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभियान के लिए 120 टीमों का गठन किया गया है.
![टीबी रोग खोज अभियान की शुरुआत, बनाया मॉइक्रोप्लान टीबी रोग खोज अभियान की शुरुआत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10099332-59-10099332-1609633928013.jpg)
120 टीमों का हुआ गठन
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि अभियान में जनपद की लगभग 20% लक्षित आबादी 4,52,625 का चयन करते हुए माइक्रोप्लान बना लिया गया है. उन्होंने बताया कि 3,750 की आबादी पर एक टीम कार्य करेगी. टीम में तीन सदस्य रहेंगे जो घर-घर टीबी रोगियों को तलाशेंगे. जनपद में कुल 120 टीमों का गठन किया गया है. शहरी क्षेत्र में 50 टीम तथा ग्रामीण क्षेत्र में 70 टीम कार्य करेंगी.
24 सुपरवाइजर करेंगे पर्यवेक्षण
डीएम ने बताया कि टीम के सुपरविजन के लिए 24 सुपरवाइजर पर्यवेक्षण कार्य करेंगे. प्रत्येक टीम प्रतिदिन 75 घरों का भ्रमण करेगी. यह काम 10 दिन में पूर्ण किया जाएगा. इस मौके पर एनआईसी कक्ष में नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, एडी हेल्थ अल्पना बरतारिया, जेडी हेल्थ डॉक्टर रेखा रानी, सीएमओ डॉक्टर गजेंद्र कुमार निगम, डॉ. राजकिशोर, डीटीओ डॉ. ललित मोहन नरवरिया और अन्य अफसर मौजूद रहे.