झांसीः जिले के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना के लक्षण पाए गए है, जिसके चलते उसे आइसोलेट करते हुए उसका सैम्पल जांच के लिए भेजा दिया गया है. इंदौर में जांच के दौरान जूनियर डॉक्टर की पत्नी सलमा खातून में कोरोना की पुष्टि हुई थी. डॉक्टर दम्पत्ति झांसी में लॉकडाउन से पहले कुछ समय साथ रहे थे और 23 मार्च को सलमा इंदौर के लिए रवाना हुई थी.
जूनियर डॉक्टर में कोरोना के लक्षण
जिले में एक जूनियर डॉक्टर में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. दरअसल दो दिन पहले इंदौर में जूनियर डॉक्टर की पत्नी का सैम्पल लिया गया था और जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी. यह जानकारी मिलने के बाद डॉ अनवर और उसके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को मेडिकल कॉलेज के कोरंटाइन कैम्प में रखा गया है. वहीं दस लोगों की सूची अभी तक बनी है, जिन्हें कोरंटाइन कैम्प में रखा गया है. इसके अलावा मैपिंग की जा रही है कि डॉक्टर की किन किन लोगों से मुलाकात हुई थी.