उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: रक्षाबंधन पर जरूरतमंद महिलाओं को बांटी गई मिठाई और साड़ियां - sweets distributed to poor women in jhansi

यूपी के झांसी जिले में रक्षाबंधन के मौके पर समाज में बेसहारा और जरूरतमंद परिवारों को मिठाई और साड़ियां बांटी गईं. इस दौरान बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बाबू लाल तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप तिवारी और अन्य लोग भी मौजूद रहे.

गरीब महिलाओं को साड़ी और मिठाईयां बांटी गई.
गरीब महिलाओं को साड़ी और मिठाईयां बांटी गई.

By

Published : Aug 3, 2020, 5:54 PM IST

झांसी:रक्षाबंधन के दिन बुन्देलखण्ड महाविद्यालय परिसर में सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से बेसहारा और जरूरतमंद परिवारों को मिठाई और साड़ियां बांटी गई. साथ ही बच्चों को भी मिठाई के पैकेट बांटे गए. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बाबू लाल तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप तिवारी और अन्य लोग भी मौजूद रहे.

जानकारी देते प्राचार्य डॉ. बाबू लाल तिवारी.

बुन्देलखण्ड महाविद्यालय परिसर में महिलाओं को साड़ियों के साथ मिठाईयां भी बांटी गई. वहीं खालसा कॉलेज के पास स्थित झुग्गी बस्तियों में भी लोगों को जरूरत के सामान बांटे गए. बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बाबू लाल तिवारी ने बताया कि आज रक्षाबंधन के पावन मौके पर गरीब तबके की महिलाओं को साड़ी और मिठाई के डिब्बे देकर सम्मानित किया गया है.

इसे भी पढ़ें-झांसी: मुक्ताकाशी मंच पर खर्च होंगे 41 लाख रुपये, दिया जाएगा नया लुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details