स्वतंत्र देव 10 फरवरी को सरदार पटेल की प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण - स्वतंत्र देव सिंह
यूपी के झांसी जिले में स्वतंत्र देव सिंह 10 फरवरी को सरदार पटेल की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे. बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति ने सरदार पटेल की इस प्रतिमा का निर्माण कराया है.
झांसी:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 10 फरवरी को झांसी में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी की विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन करेंगी. बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति ने सरदार पटेल की इस प्रतिमा का निर्माण कराया है.
10 फरवरी को होगा कार्यक्रम
कार्यक्रम के संयोजक आरपी निरंजन ने बताया कि 10 फरवरी को बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति झांसी में एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. स्थानीय लोगों ने धमना चौराहे पर सरदार पटेल की मूर्ति लगवाने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद यहां मूर्ति निर्माण का काम शुरू हुआ था. अब यह बनकर तैयार हो चुकी है.
पीतल की बनी है सरदार पटेल की प्रतिमा
निरंजन ने बताया कि समाज के लोगों ने प्रस्तावित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया है. एमएलसी रमा निरंजन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी. यह साढ़े छह फीट की प्रतिमा पीतल की बनी है. चौराहे और प्रतिमा के रखरखाव का काम समाज के लोग करेंगे.