उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी न सोयेंगे, न सोने देंगे, न खाएंगे न खाने देंगे- स्वतंत्र देव सिंह - bjp up president swatantra dev singh

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को झांसी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी न सोयेंगे, न सोने देंगे, न खाएंगे और न खाने देंगे. वे नागरिकता संशोधन कानून पर भी बोले.

etv bharat
स्वतंत्र देव सिंह ने झांसी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया

By

Published : Dec 28, 2019, 5:24 PM IST

झांसीःबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार को झांसी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा के पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. साथ ही सत्ताविहीन विपक्षी दलों पर जमकर जुबानी हमला बोला.

स्वतंत्र देव सिंह ने झांसी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया

ये बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष-

  • देश के पीएम मोदी न खाएंगे न खाने देंगे, न सोयेंगे न सोने देंगे.
  • पीएम मोदी एक ऐसे नेता हैं, जो परिवार के लिए काम न करके गरीबों के लिए काम करते हैं.
  • सभी गरीबों को शौचालय, पक्का मकान, आयुष्मान कार्ड मिले ये हमारी मंशा है.

ये भी पढ़ेंः कड़कड़ाती ठंड में काशी की सड़कों पर उतरे सीएम योगी, गरीबों को बांटें कंबल

हमारी मंशा है कि 2024 तक सभी गरीबों को शौचालय, पक्का मकान, आयुष्मान कार्ड मिले . गरीबों का बैंक में खाता इसीलिए खुलवाया गया है कि योजनाओं का लाभ सीधे उनके खाते में मिले. बाहरी देशों से आने वाले सभी लोग गरीब हैं. सपा, बसपा, कांग्रेस मुस्लिम वोटों के लिए लोगों को गुमराह कर रही है. जबकि उनके बहुत सारे नेता 'CAA' का समर्थन कर रहे हैं.

-स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details