झांसी: जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों की निगरानी के लिए झांसी पुलिस ने एक अनूठा प्रयोग किया है. पुलिस ने एक खास तरह का सर्विलांस वैन तैयार की है, जिसके ऊपरी हिस्से पर एक कैमरा लगा हुआ है, जो चारों दिशाओं में घूमता है. इस कैमरे में बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थलों की सभी गतिविधियां कैद होती हैं.
झांसी: सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया तो खैर नहीं, सर्विलांस वैन रखेगी नजर
यूपी के झांसी जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों की निगरानी के लिए पुलिस ने एक खास ढूंढ निकाला है. पुलिस ने एक सर्विलांस वैन तैयार की है, जिसके ऊपरी हिस्से पर एक कैमरा लगा हुआ है, जो चारों दिशाओं में घूमता है और सभी गतिविधियों को कैद कर लेता है.
इस सर्विलांस वैन की खासियत यह है कि पूर्व में यह जागरूकता वैन के रूप में काम कर रही थी, जिसमें अब कुछ तकनीकी प्रयोग करते हुए अपग्रेड किया गया है. शहर क्षेत्र में इस तरह के पांच जागरूकता वैन संचालित किए जा रहे हैं. वाहन के ऊपर लगा कैमरा सभी दिशाओं में गतिशील होता है और भीतर बैठा पुलिसकर्मी उसे सुविधा के हिसाब से नियंत्रित या संचालित कर सकता है.
स्मार्ट सिटी और एल ऐंड टी कम्पनी के सहयोग से पुलिस ने यह प्रयोग शुरू किया है. पुलिस के मुताबिक मॉनिटर के आधार पर मास्क न पहनने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों को वीडियो की मदद से चिह्नित किया जाएगा. इस कैमरे का बैकअप दो दिनों के लिए है, जबकि इनमें दस दिनों तक फ़ोटो और वीडियो की रिकार्डिंग कर सुरक्षित रखी जा सकती है.