झांसी :रेल यात्रियों को सुविधा देने के मकसद से झांसी से कोलकाता के बीच एक सुपरफास्ट स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 30 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. यह ट्रेन पूरी तरह रिजर्व है और दोनों दिशाओं में सप्ताह में एक बार संचालित होगी. झांसी से कानपुर, प्रयागराज, पटना और कोलकाता की ओर सफर करने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से काफी सहूलियत मिल सकेगी.
गाड़ी संख्या 01106 झांसी-कोलकाता का संचालन दिनांक 30 जुलाई 2021 से हर शुक्रवार को झांसी से किया जाएगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 01105 कोलकाता-झांसी का संचालन दिनांक 01 अगस्त 2021 से कोलकाता से हर रविवार को किया जाएगा.
30 जुलाई से होगा झांसी से कोलकाता के बीच सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन - झांसी समाचार
कोविड काल में संक्रमण की आशंका को देखते हुए रेलवे ने बहुत सारी ट्रेनों का संचालन रोक दिया था. अब संक्रमण घटने व रेलयात्रियों की जरूरत के मुताबिक ट्रेनों का संचालन विशेष ट्रेनों के रूप में किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें :कोविड खत्म होने के बाद ही जेल में बंदियों की परिजनों से हो सकेगी मुलाकात: मंत्री
कोविड काल में संक्रमण की संभावना को देखते हुए रेलवे ने बहुत सारी ट्रेनों का संचालन रोक दिया था. अब संक्रमण घटने व रेलयात्रियों की जरूरत के मुताबिक ट्रेनों का संचालन विशेष ट्रेनों के रूप में किया जा रहा है.
रेलगाडी संख्या 01106/05 झांसी-कोलकाता-झांसी सुपरफास्ट स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन दोनों दिशाओं में झांसी, उरई, कालपी, पुखरायां, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, किउल, झाझा, जसीडिह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल मेन, बर्धमान, नौहाटी और कोलकाता टर्मिनल पर ठहराव लेगी.