झांसी: संपत्ति विवाद में दो पक्षों के बीच नवाबाद थाने में हुए विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने घटना के समय नाइट अफसर के रूप में तैनात सब इंस्पेक्टर शाह आलम को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में थाने में विवाद और हंगामा करने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज कर लिया था. एसएसपी ने अब इस मामले में घटना के समय तैनात नाइट अफसर को सस्पेंड कर दिया है क्योंकि नाइट अफसर ने इस मामले की उस समय उच्च अधिकारियों को जानकारी नहीं दी थी.
नवाबाद थाने में 22 अगस्त की रात व्यापारी राजीव खंडेलवाल और अधिवक्ता फरीद अहमद शरीफ के बीच संपत्ति विवाद में हुई कहासुनी में एक-दूसरे को धमकी देने तक की नौबत आ गई थी. दोनों के साथ भीड़ भी थाने में मौजूद थी और हंगामा हुआ था. इन दोनों पक्षों के बीच सिविल लाइन की एक संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद भी चल रहा है. रात में थाने में हुए विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद 24 अगस्त को दोनों पक्षों के ऊपर पुलिस की ओर से कई धाराओं में नवाबाद थाने में केस दर्ज किया गया.
थाने में हंगामा मामले में सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, 3 वकीलों पर FIR दर्ज - झांसी में सब इंस्पेक्टर सस्पेंड
एसएसपी झांसी ने एक घटना के वक्त नाइट अफसर के रूप में तैनात सब इंस्पेक्टर शाह आलम को सस्पेंड कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-गंगा में विसर्जित हुईं 'बाबू जी' की अस्थियां, आगे का ये है कार्यक्रम
मंडी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर की तहरीर पर 24 अगस्त को नवाबाद थाने में एडवोकेट फरीद अहमद शरीफ, एडवोकेट जीशान कुरैशी, एडवोकेट तहजीब बानो, व्यापारी राजीव खंडेलवाल और दोनों पक्षों के 15 से 18 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इन सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 149, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. अब इस पूरे मामले में घटना के दिन ड्यूटी में लापरवाही दिखाने के आरोप में नवाबाद थाने के सब इंस्पेक्टर शाह आलम को सस्पेंड कर दिया गया है.