झांसी : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का 25वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित गांधी सभागार में आयोजित हुआ. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने वर्चुअल माध्यम से की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतर विश्वविद्यालय त्वरक केंद्र नई दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर अविनाश चंद्र पांडेय मौजूद रहे. दीक्षांत समारोह में विवि परिसर और सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को स्नातक, परास्नातक और शोध की उपाधियां दी गईं.
दीपमाला जैन को समस्त परीक्षाओं में सर्वाधिक प्राप्तांक प्रतिशत हासिल करने के लिए कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया गया. कुलाधिपति रजत पदक दीपमाला जैन, ऋतु शर्मा, गुलफ्शां, सिमरन भुसारी, ऋशिता सोनी, सौम्या त्रिपाठी, प्रदीप कुमार सिंह, अर्चना राजपूत, पवन अग्रवाल, आयुष उपाध्याय और शिवांगी मिश्रा को मिला. कुलाधिपति कांस्य पदक आदेश, मोहित भगवानी, अस्मिता दीक्षित, शैजल, आरुषि गुप्ता, अपूर्वा कनकने, पलक द्विवेदी, अर्चना, वैष्णवी पांडेय, ऋचा, आकांक्षा देवी, नेहा सर्राफ, आशी सिद्ध, तनु सोनी, वैभव अग्रवाल, संजय प्रताप सिंह, हनी मिश्रा, तनय कुलश्रेष्ठ, अवनीश गुप्ता और निहारिका मिश्रा को दिया गया. इनके अलावा 44 विद्यार्थियों को विन्यासीकृत पदक दिए गए.