उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 'अन्न के दाने' नाटक का किया गया मंचन - अन्न के दाने का मंचन किया गया

यूपी के झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में किसानों की समस्या पर केंद्रित नाटक 'अन्न के दाने' का मंचन किया. नाटक में फार्मेसी के 15 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. नाटक करने का मकसद यंग जेनरेशन को किसानों की समस्याओं के प्रति जागरूक करना है.

किसानों की समस्या पर केंद्रित नाटक का किया गया मंचन.

By

Published : Oct 12, 2019, 8:44 AM IST

झांसी:बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गांधी सभागार में विद्यार्थियों ने शुक्रवार को किसानों की समस्या पर केंद्रित नाटक 'अन्न के दाने' का मंचन किया. इस नाटक में किसानों की खुदकुशी, कर्ज और खाने के संकट जैसी समस्याओं को बेहद मार्मिक तरीके से दर्शाया गया. सभागार में मौजूद विद्यार्थियों, शिक्षकों और मेहमानों ने विद्यार्थियों के अभिनय की सराहना की.

किसानों की समस्या पर केंद्रित नाटक का किया गया मंचन.

किसानों की समस्या पर केंद्रित नाटक का किया गया मंचन

  • बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार को नाटक का मंचन किया गया.
  • कलरव नाम से चल रहे इस आयोजन के तहत इस नाटक को फार्मेसी के विद्यार्थियों ने तैयार किया.
  • नाटक में फार्मेसी के 15 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
  • नाटक का निर्देशन दीपक यादव और अनिल सिंह ने किया.

इसे भी पढ़ें:- आगरा की आकांक्षा ने कर दिखाया कमाल, दीक्षांत समारोह में मिले 11 गोल्ड मेडल

नई पीढ़ी को किसानों के प्रति संवेदनशील बनाने के मकसद से यह विषय चुना गया. हमारा मकसद यंग जेनरेशन को किसानों की समस्याओं के प्रति जागरूक करना है.
-दीपक यादव, फार्मेसी छात्र, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details