उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : रैली निकालकर छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश - झांसी

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत आर कन्या डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही पौधारोपण कर वातावरण को स्वच्छ बनाने की कोशिश की.

स्वच्छता रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक

By

Published : Feb 18, 2019, 10:30 AM IST

झांसी :राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत आर कन्या डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. साथ ही विश्राम स्थल की सफाई की और पौधारोपण कर वातावरण को स्वच्छ बनाने की कोशिश की.

स्वच्छता रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक

सात दिन चलने वाले इस कैंप में छात्राओं को योगा और मेडिसिन का प्रशिक्षण दिया गया. उन्हें दिनचर्या में इसे शामिल कर इससे होने वाले फायदे बताए गए. इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शारदा सिंह और डॉ. स्वाति भदौरिया के निर्देशन में रैली निकाली गई. मलिन बस्ती, इंदिरा नगर और सिद्धेश्वर नगर में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.

छात्राओं ने लोगों को शारीरिक स्वच्छता और पड़ोस की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की. इसके बाद वहां स्थित विश्राम स्थल की चारों ओर साफ-सफाई और पौधारोपण किया गया. शाम को बौद्धिक सत्र में व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details