झांसी: जनपद के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में एक छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया. यह शव 17 वर्षीय हाईस्कूल के छात्र का है. बता दें कि मृतक दो दिन से घर से गायब था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
झांसी: 2 दिन से लापता छात्र का नदी के किनारे मिला शव - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के झांसी में छात्र का शव सुखनई नदी के पुल के नीचे मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर शिनाख्त कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
![झांसी: 2 दिन से लापता छात्र का नदी के किनारे मिला शव etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6288467-thumbnail-3x2-image.jpg)
स्टूडेंट का शव नदी किनारे मिला.
जानकारी देते सीओ.
पढ़ें पूरा मामला
मृतक अनिल यादव मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के टीला नरेनी गांव के रहने वाला है. वह दो मार्च को शाम 6 बजे से घर से लापता था. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. छात्र का शव मऊरानीपुर की सुखनई नदी के पुल के नीचे मिला. पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर शिनाख्त कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.