झांसी: झांसी स्थितकेंद्रीय विद्यालय प्रथम में पढ़ने वाले कक्षा नौ के छात्र तनिष्क ने कोरोना संक्रमण काल में दो खास तरह के डिवाइस तैयार किए हैं, जिनकी काफी सराहना हो रही है. छात्र ने सोशल डिस्टेंस को ख्याल में रखकर एक ऐसा ग्लास बनाया है, जिसके पहनने पर एक मीटर की दूरी के भीतर किसी के आने पर यह अलर्ट कर देगा. साथ ही एक स्मार्ट वॉच भी बनाया गया है, जिसकी मदद से बिना सैनिटाइजर के पराबैंगनी किरणों की मदद से किसी सतह का सैनिटाइजेशन किया जा सकेगा.
कोरोना से बचाव के लिए नौवीं के छात्र ने बनाई घड़ी और ग्लास, मन की बात में होगी चर्चा - pm modi
उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित केंद्रीय विद्यालय प्रथम में पढ़ने वाले कक्षा नौ के छात्र तनिष्क ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए दो खास डिवाइस तैयार किए हैं. तनिष्क ने एक खास तरह का ग्लास और एक स्मार्ट वॉच का इजाद किया है, जो कोरोना वायरस से बचाव में मददगार साबित हो सकती हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ग्लास
तनिष्क ने एक खास तरह का ग्लास तैयार किया है, जिसमें सेंसर लगे हुए हैं और इसे संचालित करने के लिए बैटरी का उपयोग किया जा सकता है. इसे पहनने के बाद पहनने वाले के एक मीटर की परिधि में किसी अन्य व्यक्ति के आने पर चश्मा संकेत कर देगा. दूरी को एक मीटर से कम या ज्यादा भी किया जा सकता है. तनिष्क का दावा है कि यह उपकरण मात्र 200 रुपये की लागत में तैयार हुआ है.
स्मार्ट वॉच से सैनिटाइजेशन
तनिष्क ने एक खास तरह का स्मार्ट वॉच भी तैयार किया है. इस वॉच की खासियत यह है कि इसमें पराबैंगनी किरणों की मदद से बिना सैनिटाइजर का उपयोग किए वायरस को खत्म किया जा सकता है. इसे हाथ में पहनकर किसी खास सतह या त्वचा को सैनिटाइज किया जा सकता है. इसकी मदद से बिना किसी तरह के अल्कोहल या स्प्रिट के उपयोग के वायरस को खत्म किया जा सकता है.
15 दिन में तैयार हुए दोनों डिवाइस
केंद्रीय विद्यालय के अटल टिंकरिंग लैब में 15 दिनों में यह दोनों डिवाइस छात्र तनिष्क ने तैयार किए हैं. लैब की प्रभारी रंजना उपाध्याय और विद्यालय की प्राचार्य डॉ. सोनू राय ने इस पूरे काम के दौरान तनिष्क की काफी मदद की. इस डिवाइस को फिलहाल विकसित कर अंतिम रूप देने और कमियों को पूरा करने की कोशिश चल रही है.
मन की बात से मांगी गई जानकारी
तनिष्क के इन दोनों डिवाइस को टिंकर इंडिया में स्थान मिला है और केंद्रीय विद्यालयों में इस प्रोजेक्ट की काफी चर्चा हो रही है. प्रोजेक्ट की जानकारी केंद्रीय विद्यालय संगठन को भी दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित कार्यक्रम मन की बात से भी इन दोनों प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी मांगी गई है. इस प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी मन की बात को भेजी जा रही है.
शिक्षिका ने किया प्रेरित
केवी के छात्र तनिष्क ने बताया कि हमने दो डिवाइस बनाए हैं. स्मार्ट ग्लास सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने में मदद करेगा और स्मार्ट वाच बिना सैनिटाइजर के हाथ को सैनिटाइज कर देगा. शिक्षकों ने हमें कोविड पर कोई प्रोजेक्ट तैयार करने को कहा था. मेरे मन में आया कि सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़ा कोई डिवाइस तैयार किया जाए, जिसे पहनना आसान हो. इस तरह हमने यह स्मार्ट ग्लास तैयार किया और इसी के साथ स्मार्ट वॉच भी बनाया गया. विद्यालय की प्राचार्य डॉ. सोनू राय बताती हैं कि विद्यार्थी को प्रेरित करने के लिए शिक्षकों की ओर से मार्गदर्शन किया गया और विद्यालय की ओर से मदद की गई.