झांसी :12वीं के छात्र ने शताब्दी एक्सप्रेस के आगे लेट कर आत्महत्या कर ली. छात्र की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें बहन को खुश रहने और पिता से किसी दोस्त के पैसे देने की बात लिखी है. घटना से परिजन बेहाल हैं. कारण से अनजान होने की बात कह रहे हैं. जीआरपी ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी कैलाश कुशवाहा के पुत्र अजय कुशवाहा (20) ने बबीना स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली. अजय के चचेरे भाई मथुरा दास कुशवाहा ने बताया कि अजय पांच भाई बहनों में इकलौता भाई था और पढ़ाई लिखाई में बहुत तेज था. वह बबीना के जेवीएम स्कूल में पढ़ता था. आज वह स्कूल नहीं गया था, लेकिन सुबह 8:30 बजे चाय पीने के बाद घर से निकल गया. काफी देर जब घर वापस नहीं आया तो घरवालों ने उसे फोन किया तो उसने कुछ देर में आने की बात कही. लगभग 11: 30 बजे पड़ोस के रहने वाले एक बच्चे ने स्टेशन पर हादसा होने की सूचना दी. मां और बहनें दौड़ती हुईं स्टेशन पहुंचीं तो दंग रह गईं. बाकी परिजन भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे.
नया कॉपी पेन खरीद कर लिखा सुसाइड नोट
मथुरादास के अनुसार जब वह स्टेशन पर पहुंचा तो शव पड़ा हुआ था और मौके पर जीआरपी पुलिस मौजूद थी. मौजूद लोगों से जानकारी ली तो पास बैठे एक बाबा ने बताया कि अजय उनके बगल में काफी देर बैठा रहा और वह कॉपी में कुछ लिख रहा था. वही लिखा हुआ सुसाइड नोट उसके बैग से मिला है. बैग से मिली कॉपी और पेन बिलकुल नया था. जिसमें सिर्फ सुसाइड नोट ही लिखा हुआ था. मालूम होता है कि अजय ने कुछ देर पहले ही बाजार से पेन और कॉपी सिर्फ सुसाइड नोट लिखने के लिए ही खरीदा था. सुसाइट नोट पुलिस के पास है, पर इतना जरूर पता चला है कि उसने लिखा है कि...
राखी स्पेशल,
और ये में जो कुछ भी कर रहा हूं. अपनी बहन के लिए कर रहा हूं. मैं कभी किसी को खुशी नहीं दे सकता. पापा ही हैं एक जिन्होंने मुझे समझा. बस मुझे दुख इस बात का है कि मैं आपको कभी नहीं समझ पाया और शायद ही कभी समझ पाता. अपनी छोटी भांजी पुचकी जिसको वह पढ़ाता था. उसके लिए लिखा है "मिस यू पुचकी" तेरा मामा हमेशा साथ है तेरे. इसके आगे एक बात और अपने पिता के लिए लिखी है कि मेरे दोस्त को तीन हजार रुपये दे देना. मैंने उससे उधार लिए थे. पापा ये आपके लिए आखरी टेंशन होगी. बस इसके बाद में कभी आपको टेंशन नहीं पहुंचाऊंगा. फिलहाल पुलिस ने नोट और उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. परिजनों का इस घटना से रो रो कर बुरा हाल है. सभी सोच में हैं कि उनके बेटे ने ऐसा क्यों किया.
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मुफ्त शिक्षा देगा लखनऊ विश्वविद्यालय