झांसीः भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप ने झांसी के सांसद अनुराग शर्मा को लेकर एक आरटीआई(RTI) लगाई है. दरअसल मंगलवार को जिला प्रशासन ने कोविड संकट को लेकर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे लेकिन सांसद अनुराग शर्मा बैठक में नहीं थे बल्कि उनके प्रतिनिधि ने बैठक में हिस्सा लिया था.
इन बिंदुओं पर हैं सवाल
छात्रनेता ने आरटीआई लगाकर जिला प्रशासन से पूछा है कि क्या स्थानीय सांसद को इस बैठक की सूचना नहीं दी गई थी. अगर सूचना दी गई थी तो वे बैठक में उपस्थित क्यों नहीं हो पाए. अगर सूचना नहीं दी गई थी तो क्यों नहीं दी गई थी. क्या सांसद अनुराग शर्मा झांसी में नहीं हैं. झांसी के सांसद के गुमशुदगी के संदर्भ में क्या जिले के किसी भी थाने में गुमशुदगी की शिकायत या सूचना दर्ज कराई गई है.