उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रनेता ने RTI लगाकर पूछा, गुम तो नहीं हो गए झांसी के सांसद - अनुराग शर्मा

झांसी में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप ने एक आरटीआई दाखिल किया है. इस आरटीआई (RTI) में छात्रनेता ने पूछा है कि सांसद अनुराग शर्मा कहां है. दरअसल में मंगलवार को जिला प्रशासन ने कोविड संकट के तहत एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी.

छात्रनेता ने डाली आरटीआई.
छात्रनेता ने डाली आरटीआई.

By

Published : Apr 21, 2021, 7:37 PM IST

झांसीः भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप ने झांसी के सांसद अनुराग शर्मा को लेकर एक आरटीआई(RTI) लगाई है. दरअसल मंगलवार को जिला प्रशासन ने कोविड संकट को लेकर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे लेकिन सांसद अनुराग शर्मा बैठक में नहीं थे बल्कि उनके प्रतिनिधि ने बैठक में हिस्सा लिया था.

इन बिंदुओं पर हैं सवाल

छात्रनेता ने आरटीआई लगाकर जिला प्रशासन से पूछा है कि क्या स्थानीय सांसद को इस बैठक की सूचना नहीं दी गई थी. अगर सूचना दी गई थी तो वे बैठक में उपस्थित क्यों नहीं हो पाए. अगर सूचना नहीं दी गई थी तो क्यों नहीं दी गई थी. क्या सांसद अनुराग शर्मा झांसी में नहीं हैं. झांसी के सांसद के गुमशुदगी के संदर्भ में क्या जिले के किसी भी थाने में गुमशुदगी की शिकायत या सूचना दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के बीच किन्नर भी बनी सहारा, दुआ ही नहीं दवा भी बांट रही

सांसद पर जनता की अनदेखी का आरोप

एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप ने प्रधान डाकघर पर डीएम कार्यालय के जनसूचना अधिकारी को आरटीआई रजिस्ट्री की. अभिषेक प्रताप ने बताया कि दिनांक 20 अप्रैल को जिलाधिकारी ने कोरोना से लड़ाई में जनभागीदारी के लिए एक सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टी के नेताओं और जनप्रतिनिधियों को बुलाया था, जिसमें झांसी के सांसद नदारद रहे. ऐसे दौर में जब उन्हें झांसी की जनता के साथ होना चाहिए था, वे नदारद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details