झांसी: गोशालाओं की हकीकत, रात में किसान कर रहे खेतों की रखवाली - झांसी समाचार
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में ग्राम प्रधान के लापरवाही के वजह से आवरा पशु किसानों के फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
फसलों को नष्ट कर रहे अवारा पशु
झांसी:जिले के चिरगांव ब्लॉक के बारी बुजुर्ग ग्राम पंचायत के खिल्लावारी गांव में गौ आश्रय स्थलों की हकीकत देखने को मिली है. यहां के लोगों का आरोप है कि गांव में गोशाला न बनाकर ग्राम प्रधान ने निजी बाड़े पर गोशाला की धनराशि खर्च कर दी. गांव में आवारा जानवर खुलेआम घूमते हुए किसानों के फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.