झांसी में मकर संक्रांति से बसन्त पंचमी तक स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल का होगा आयोजन
बुन्देलखण्ड में स्ट्रॉबेरी की खेती को लेकर जिला प्रशासन और उद्यान विभाग की कोशिश है कि किसानों तक स्ट्रॉबेरी की खेती की जानकारी पहुंचाई जाए और उन्हें इसकी खेती के लिए प्रेरित किया जाए. इसको लेकर मकर संक्रांति से बसन्त पंचमी तक एक खास आयोजन किया जाना है जिसकी जानकारी देते हुए डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि बुन्देलखण्ड में खेती से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के मकसद से एक नया प्रयोग किया जा रहा है.
बुन्देलखण्ड में स्ट्रॉबेरी की खेती को मिलेगा प्रोत्साहन
झांसी: बुन्देलखण्ड में स्ट्रॉबेरी की खेती को प्रोत्साहन देने के मकसद से मकर संक्रांति से बसन्त पंचमी तक एक खास आयोजन किया जाना है. झांसी के दीनदयाल सभागार में रविवार को स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल का लोगो लांच किया गया. इस मौके पर झांसी के सांसद अनुराग शर्मा सहित उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रशासनिक, उद्यान, कृषि विभाग के अफसर व स्ट्रॉबेरी उत्पादक मौजूद रहे.