उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार सवार पर पत्थर से हमला और फायरिंग

यूपी के झांसी में कार सवार जीतेन्द्र दुबे पर अज्ञात लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया. इतना ही नहीं उन पर फायरिंग भी की गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

कार सवार पर पत्थर से हमला
कार सवार पर पत्थर से हमला

By

Published : Jan 24, 2021, 2:39 AM IST

झांसी: जिले के बड़ागांव थानाक्षेत्र में शनिवार रात दिगारा के पास एक कार सवार पर कुछ लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया. इतना ही नहीं इस दौरान कार सवार पर फायरिंग भी की गई. हालांकि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ. मामले की सूचना पाकर पुलिस के अफसर घटना स्थल पर पहुंचे. घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि जीतेन्द्र दुबे उर्फ जीतू महाराज दिगारा के निवासी हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर पत्थरों से और फायरिंग करके हमला किया गया है. उनकी गाड़ी का परीक्षण किया जा रहा है और फील्ड यूनिट द्वारा भी परीक्षण किया जा रहा है.

एसपी सिटी ने बताया कि गाड़ी पर पत्थरों के लगने के निशान हैं. शीशे टूटने के निशान हैं. फायरिंग के सम्बंध में साक्ष्य संकलित किया जा रहा है. हमले का कारण रंजिश होना बताया जा रहा है. अभी मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है. घटना में कोई घायल नहीं है. मौके पर पुलिस जांच कर रही है. जो तहरीर प्राप्त होगी, उसके आधार पर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details