झांसी में STF ने पकड़ी सात क्विंटल अवैध गांजे की खेप, दो गिरफ्तार
झांसी में यूपी एसटीएफ ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. आंध्रप्रदेश से ट्रक में भरकर लाया जा रहा गांजा एसटीएफ ने झांसी में पकड़ा है.
एसटीएफ ने बरामद किया गांजा.
झांसी:आंध्र प्रदेश से तस्करी कर हाथरस ले जाए जा रहे गांजे की खेप को एसटीएफ ने पुलिस की मदद से बरामद किया है. रविवार को नवा झांसी-कानपुर हाइवे पर सखी हनुमान मंदिर के पास राजस्थान के नंबर वाले ट्रक की चेकिंग में गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में लिया है.
एसटीएफ और झांसी पुलिस ने एटा के रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह और अनिल प्रताप को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सात क्विंटल अवैध गांजा बरामद किया गया है. इसके साथ ही एक ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है. गिरफ्त में आए आरोपियों ने पुलिस और एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि आंध्र प्रदेश से गांजे की यह खेप हाथरस जा रही थी.
पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि एसटीएफ और नवाबाद थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर ट्रक पकड़ा है. सात क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया है. बरामद सामाग्री को सील कर मुकदमा लिखा जा रहा है. दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. सराहनीय काम करने वाली टीम को इनाम दिया जा रहा है.