झांसी: उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प और पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल गुरुवार को झांसी दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में विभागीय अफसरों के साथ बैठक की और ई-स्टंपिंग पर चल रहे काम के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा कि आने वाले दिनों में लोग अपने मोबाइल पर भी स्टाम्प पेपर हासिल कर सकेंगे.
मोबाइल से निकाल सकेंगे 500 रुपये तक का स्टाम्प: रवींद्र जायसवाल - स्टाम्प पंजीयन विभाग
यूपी के झांसी में स्टाम्प और पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल आज दौरा पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोग अपने मोबाइल पर भी स्टाम्प पेपर हासिल कर सकेंगे.
ऑनलाइन चेक कर सकेंगे प्रॉपर्टी की स्थिति
मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का स्टाम्प पंजीयन विभाग डिजिटल के क्षेत्र में देश में पहले नम्बर पर पहुंच गया है. डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के बाद अब बिना नकद रुपये का उपयोग किए प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करा सकते हैं. आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में प्रॉपर्टी की स्थिति भी ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकेंगे.
मंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान देखा गया था कि 10 रुपये, 20 रुपये और 100 रुपये का स्टाम्प मिलना मुश्किल हो रहा था. अब कोई भी व्यक्ति जिसका बैंक में खुद का अकाउंट हैं, वह 500 रुपये तक का स्टाम्प खुद अपने मोबाइल से निकाल सकता है.