झांसीःमहारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की आउट सोर्स स्टाफ नर्सों को अब तक बकाया वेतन नहीं मिला है. बकाया वेतन की मांग को लेकर आउट सोर्स स्टाफ नर्सों ने समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामकरण निर्मल को ज्ञापन सौंपा. स्टाफ नर्सों का कहना है कोविड के दौरान भी वे लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं. इसके बावजूद मेडिकल कॉलेज उनका भुगतान नहीं कर रहा है.
दिवाली से पहले भुगतान की मांग
वेतन रोके जाने से आउट सोर्स स्टाफ नर्स में नाराजगी है. ज्ञापन में बताया कि अब तक उन्हें किसी भी महीने का वेतन नहीं दिया गया है. समस्त आउटसोर्स स्टाफ नर्स ने मांग की है कि दिवाली को देखते हुए उन्हें जल्द वेतन दिया जाए. इससे उनकी भी दिवाली खुशियों भरी हो. आपको बता दें कि इससे पहले भी आउटसोर्स स्टाफ नर्सों का वेतन लंबित हुआ था, काफी विवाद के बाद उन्हें भुगतान किया गया था.
लोहिया वाहिनी ने दी आंदोलन की चेतावनी
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की आउट सोर्स स्टाफ नर्सों ने लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है. इस पर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामकरण निर्मल ने आश्वसन दिया कि अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराने की कोशिश की जाएगी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया. डॉक्टर निर्मल ने कहा कोरोना वायरस के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की जान बचाने वाली नर्सों के साथ बीजेपी सरकार अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा अगर सरकार ने इनकी मांगों ने नहीं माना तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने को मजबूर होगी.