SSP की पहल: सरकारी बिल्डिंग में नहीं, टेंट में बैठकर सुन रहे फरियाद - ssp orderd
पुलिस अफसर और फरियादी के बीच कोई बाधा न हो और शिकायतकर्ता को अफसर से किसी तरह की झिझक न हो, इसके लिए झाँसी के एसएसपी शिवहरी मीणा ने अनूठी पहल की है. एसएसपी अब दफ्तर के पक्के भवन में नहीं बल्कि टेंट में बैठकर जनता से संवाद करेंगे.
झांसी: पुलिस अफसर और फरियादी के बीच कोई बाधा न हो और शिकायतकर्ता को अफसर से किसी तरह की झिझक न हो, इसके लिए झाँसी के एसएसपी शिवहरी मीणा ने अनूठी पहल की है. एसएसपी अब दफ्तर के पक्के भवन में नहीं बल्कि टेंट में बैठकर जनता से संवाद करेंगे. उन्होंने टेंट के दफ्तर में बैठकर फरियादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनने और उसका समाधान करने का काम शुरू कर दिया है.
वाट्सप से शिकायत की मिलेगी सहूलियत
एसएसपी इसके साथ ही एक और अभिनव प्रयोग शुरू करने जा रहे है. पुलिस एक वाट्सप नम्बर जारी करने जा रही है, जिस पर फरियादी थाने या पुलिस कार्यालय आये बिना अपनी शिकायत भेज सकता है. वाट्सप पर मिली शिकायत के आधार पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी. कोविड काल में लोगों के आवागमन को नियंत्रित करने के मकसद से एसएसपी ने यह अभिनव पहल की है.
पब्लिक से सीधे संवाद के मकसद से पहल
एसएसपी शिवहरी मीणा के मुताबिक कई बार पुलिस तक आम जनता नहीं पहुंच पाती या पुलिस आम जनता तक नहीं पहुंच पाती है. पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कोविड संक्रमण को देखते हुए एक वाट्सप नम्बर जारी किया जा रहा है, जिससे कोई व्यक्ति घर से निकले बिना उस नम्बर परअपनी शिकायत भेज सजेगा. पुलिस इस शिकायत के आधार पर फरियादी के घर जाएगी और समस्या का निस्तारण करेगी. इसी के साथ टेंट में बैठकर सुनवाई की शुरुआत हुई है, जिससे जनता और हमारे बीच कोई रोक टोक न रहे.