उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक आरक्षी-एक अपराधी की स्कीम पर काम करेगी झांसी पुलिस: एसएसपी - झांसी पुलिस

सैनिक सम्मेलन में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश दिए. साथ ही प्रत्येक 15 दिन में एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण को समीक्षा करने के निर्देश दिए.

एसएसपी ने पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश दिए.

By

Published : Jun 18, 2019, 1:30 PM IST

झांसी: पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने जनपद में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि झांसी पुलिस एक आरक्षी और एक अपराधी की स्कीम पर काम करेगी.

एसएसपी ने पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश दिए.

अपराध पर लगाम झांसी पुलिस का लक्ष्य-

  • एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने पुलिस महकमे के सभी अधिकारी और कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं.
  • डॉ. ओपी सिंह ने झांसी में अवैध शराब के कारोबारी, अवैध खनन और ओवरलोडिंग वाहन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
  • एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाली प्रत्येक सूचनाओं की सतत निगरानी करें.
  • डॉ. ओपी सिंह ने महिलाओं से संबंधित मामलों में जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए.
  • अच्छे कार्य करने वालों के लिए डॉ. ओपी सिंह ने प्रशस्ति पत्र और इनाम देने की घोषणा की.
  • एसएसपी ने15 दिन में एसपी सिटी और एसपी ग्रामीण को समीक्षा करने के निर्देश दिए.

एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि यदि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराध को बढ़ावा मिलेगा तो संबंधित अधिकारी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details