उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी से बांद्रा टर्मिनस और पुणे के लिए संचालित होगी स्पेशल ट्रेन - झांसी से पुणे ट्रेन

लॉकडाउन खुलने के बाद से भारतीय रेलवे लगातार गाड़ियों की संचालन बढ़ा रही है. इस क्रम में आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों में झांसी से बांद्रा टर्मिनस के बीच भी 22 अक्टूबर से ट्रेन चलेगी. वहीं पुणे के लिए भी विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा.

etv bharat
झांसी रेलवे स्टेशन

By

Published : Oct 18, 2020, 2:36 PM IST

झांसीः आगामी दिनों में पड़ने वाले त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है. इसी कड़ी में झांसी से बांद्रा टर्मिनस और झांसी से पुणे के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. इससे पहले भी कई दिशाओं में रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है, जो यात्रियों के लिए मददगार साबित होंगे.

रेलगाड़ी संख्या 04181 झांसी-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन का संचालन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर गुरुवार को किया जाएगा. दूसरी दिशा से रेलगाड़ी संख्या 04182 बांद्रा टर्मिनस-झांसी विशेष ट्रेन 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक संचालित होगी. दोनों दिशाओं में यह स्पेशल ट्रेन झांसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, कचौरा बिनागिनी, ब्यावरा राजगढ़, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, बड़ोदरा, ऊदना, वापी, बोरीवली और बांद्रा स्टेशनों पर ठहरेगी.

रेलगाड़ी संख्या 04183 झांसी-पुणे विशेष ट्रेन का संचालन 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा. रेलगाड़ी संख्या 04184 पुणे-झांसी का संचालन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक संचालित किया जाएगा. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन झांसी, बबीना, ललितपुर, बीना, विदिशा, भोपाल, इटारसी और हरदा स्टेशनों पर ठहराव लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details