उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सोमवार को झांसी कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ चन्द्रपाल सिंह यादव सहित पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा.

सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.
सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

By

Published : Oct 19, 2020, 3:29 PM IST

झांसी : उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सोमवार को झांसी कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ चन्द्रपाल सिंह यादव सहित पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा.

अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप

राज्यसभा सांसद डॉ चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज है. बलिया में पुलिस अधिकारियों के सामने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. आज भी उत्तर प्रदेश की सरकार का उस अपराधी को संरक्षण मिल रहा है. वहां के विधायक पूरी तरह खुलकर समर्थन कर रहे हैं.

कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

सपा सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है. आम आदमी सुरक्षित नहीं है. जिन अधिकारियों के दम पर सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जाता है, उन्हीं के सामने हत्या हो जा रही है. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात नहीं हो सकती है. सपा सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वे कानून व्यवस्था को बनाए रखने में नाकाम साबित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details