झांसी:समाजवादी पार्टी के नेता यशपाल सिंह यादव मेडिकल कॉलेज में कोरोना कंट्रोल की ड्यूटी कर रहे डाक्टरों को सुरक्षा किट देने का फैसला किया है. सपा नेता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उन्हें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी करने वाले डाक्टरों को सुरक्षा किट की जरूरत है. वे ऐसे बीस डाक्टरों के लिए अपने स्तर से किट मंगाएंगे.
दिल्ली से मंगवाए सुरक्षा किट-
जिस सुरक्षा किट के साथ डॉक्टर कोरोना के मरीज का इलाज करते हैं. वह किट यहां उपलब्ध नहीं है. हम इसके लिए प्रयासरत हैं. यह किट अधिक महंगी नहीं है. इसकी कीमत ढाई से तीन हजार के लगभग है. हम लोग ऐसे कुछ किट दिल्ली से मंगा रहे हैं. जो मेडिकल कॉलेज को प्रदान करेंगे.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर: युवक ने जुगाड़ से बनाया ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन
झांसी: डॉक्टरों की मदद के लिए आगे आए सपा नेता, बीस डॉक्टरों को देंगे सुरक्षा किट - डॉक्टरों की मदद को सामने आए सपा नेता
उत्तर प्रदेश के झांसी में सपा नेता यशपाल यादव डॉक्टर्स की मदद को सामने आए. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के बीस डॉक्टरों को कोरोना से बचाने वाली सुरक्षा किट देने का फैसला किया है.
sp leaders yashpal singh yadav
प्रशासन भी करे किट की व्यवस्था-
सपा नेता ने कहा कि प्रशासन को कम से कम दो सौ किटों की व्यवस्था करनी चाहिए. अभी हम खुश किस्मत हैं कि यहां कोई केस नहीं आया है. यदि कोई मरीज यहां आ गया तो ऐसा न हो कि डॉक्टर ही संक्रमित हो जाएं. इसके लिए पूरी तैयारी होनी चाहिए. उस तैयारी में हम भी सहयोग करते हुए कुछ किट मंगवाएंगे.
Last Updated : Apr 9, 2020, 8:55 PM IST