उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: सपा नेता यशपाल सिंह ने मेडिकल कॉलेज को सौंपी 50 पीपीई किटें - सपा नेता यशपाल सिंह

झांसी जिले के नया सवेरा ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल सिंह यादव ने 50 पीपीई किट महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. साधना कौशिक को सौंपी. चिकित्सकों ने इस पहल के लिए यशपाल सिंह का आभार जताया.

सपा नेता यशपाल सिंह ने मेडिकल कॉलेज को सौंपी 50 पीपीई किटें.
सपा नेता यशपाल सिंह ने मेडिकल कॉलेज को सौंपी 50 पीपीई किटें.

By

Published : Apr 18, 2020, 5:58 PM IST

झांसी: समाजवादी पार्टी के नेता और नया सवेरा ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल सिंह यादव ने शनिवार को झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के लिए 50 पीपीई किट सौंपी हैं. यशपाल ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर डॉक्टरों को यह किट सौंपी. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ के योगदान की सराहना की.

यशपाल ने 50 पीपीई किट अपने खर्चे पर मंगवाई है, जिसमें डॉक्टरों की सुरक्षा के विभिन्न उपकरण शामिल हैं. शनिवार को यशपाल ने मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ साधना कौशिक एवं पैरा मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. एनएस सेंगर को मेडिकल कॉलेज पहुंचकर यह किट सौंपी है.

यशपाल सिंह यादव ने बताया कि इस पीपीई किट के उपयोग से डॉक्टर्स काफी हद तक कोरोना के संक्रमण से बचे रहेंगे. महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने इस पहल के लिए यशपाल का आभार जताया. यशपाल इससे पहले जनपद के कई हिस्सों में जरूरतमन्दों के लिए भोजन व्यवस्था के लिए रसोई संचालित करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details