झांसी:जिले के पुलिस लाइन में नया परिक्षेत्रीय साइबर थाना खोला गया है. जिसका नोडल अफसर झांसी के एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव को बनाया गया है. पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र ने थाने का पदेन नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव को बनाया है.
झांसी: एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव बने परिक्षेत्रीय साइबर थाने के नोडल अफसर
यूपी के झांसी जिले के पुलिस लाइन में नया परिक्षेत्रीय साइबर थाना खोला गया है. जिसका नोडल अफसर झांसी के एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव को बनाया गया है. पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र ने थाने का पदेन नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव को बनाया है.
दरअसल, साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में परिक्षेत्रीय साइबर थानों को स्थापित किया गया है. इसी के तहत जनपद झांसी में परिक्षेत्रीय साइबर थाना पुलिस लाइन झांसी के नवनिर्मित भवन में खोला गया है. इस थाने के माध्यम से जनपद झांसी, जालौन एवं ललितपुर में होने वाले साइबर अपराधों को सुलझाने में सहयता मिलेगी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी साइबर थाने को आधुनिक स्वरूप प्रदान कराएंगे. साथ ही थाने में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारीगण को प्रशिक्षित कराया जाएगा. राहुल श्रीवास्तव को पदेन नोडल अधिकारी बनाने के अलावा निरीक्षक शिवशंकर सिंह को परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा 2 उप निरीक्षक, 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर, 1 मुख्य आरक्षी, 7 पुरुष आरक्षी, 2 महिला आरक्षी एवं 1 आरक्षी चालक को नियुक्त किया गया है.