झांसी: विधान परिषद की इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. मान सिंह यादव को विजयी घोषित किया गया है. डॉ. मान सिंह यादव को कुल 23093 वोट मिले हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी डॉ यज्ञदत्त शर्मा को 18760 वोट मिले. सपा प्रत्याशी की 4333 वोटों से जीत हुई है. रिटर्निंग ऑफिसर और झांसी मण्डल के कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने प्रत्याशी को ऑब्जर्वर की मौजूदगी में जीत का प्रमाण प्रमाण पत्र दिया.
इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट पर सपा प्रत्याशी डॉ. मान सिंह यादव की हुई जीत
विधान परिषद की इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक सीट पर सपा के प्रत्याशी डॉ. मान सिंह यादव को विजयी घोषित किया गया है. डॉ. मान सिंह यादव को कुल 23093 वोट मिले हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी डॉ. यज्ञदत्त शर्मा को 18760 वोट मिले. सपा प्रत्याशी की 4333 वोटों से जीत हुई है.
इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट पर सपा प्रत्याशी डॉ. मान सिंह यादव की हुई जीत
सपा के नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्य डॉ. मान सिंह यादव ने कहा कि भाजपा के मंसूबे यहां कामयाब नहीं हो सके. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सदन में शिक्षामित्रों, वित्तविहीन शिक्षकों और बेरोजगारों की समस्याओं को उठाएंगे और उनके निराकरण का प्रयास करेंगे.
Last Updated : Dec 5, 2020, 1:40 AM IST