झांसी: जनपद के कचीर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कलयुगी पुत्रों ने अपने ही पिता की हत्या कर डाली. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पिता और पुत्रों के बीच झगड़ हो गया था. इसी के चलते पुत्रों ने अपने ही पिता की हत्या कर दी और शव को पॉलिथीन में बांधकर घर में बने सीवर टैंक में फेंक दिया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक गरौठा तहसील के अंतर्गत ग्राम कचीर निवासी खुशी राम प्रजापति का उनके ही पुत्र छोटू उर्फ कौशल और सुरेंद्र से जमीन के बटवारे को लेकर विवाद होता रहता था. इसी क्रम में 31 मई की रात फिर से तीनों के बीच विवाद हुआ. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की दोनों पुत्रों ने पिता की हत्या कर दी. उसके बाद शव को पॉलिथीन में रखकर अपने ही घर में बने सीवर टैंक में फेंक दिया ताकि किसी को कोई भनक ना लग सके. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पुत्र और मृतक की पत्नी मौके से फरार हो गए.