झांसी:48 घंटे पहले हुई हत्या का खुलासा करते हुए झांसी की मोंठ पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. अवैध संबंध के चलते बेटे ने मां के प्रेमी की हत्या कर दी थी. फिलहाल पकड़े गए आरोपी बेटे के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में झड़ियों के पीछे एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा मिला था. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त रवि अहिरवार निवासी नेहरु नगर के रूप में हुई. मृतक की धारदार हथियार से हत्या की गई थी, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी थी.