झांसी: जनपद में चिरगांव थाना क्षेत्र के सिमथरी गांव से रिश्तो को शर्मसार करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां पर एक बेटे ने अपनी सगी मां को लोहे की राॅड से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा कि बेटा शराब के नशे में था और मां ने बेटे को शराब पीने से मना किया. इससे वह आक्रोशित हो गया और उसने मां पर हमला कर दिया. जब भाई ने इसका विरोध किया तो उसको भी मारने के लिए को आमद हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, शराब पीने का आदी रवि वर्मा नशे की हालत में पहले भी अपनी मां के ऊपर कई बार हाथ उठा चुका था. इससे 70 साल की बुजुर्ग महिला अवध रानी के हाथ पैर में चोट आई थी. शराब पीने को लेकर घर में आए दिन मां अवध रानी से रवि वर्मा का झगड़ा होता रहता था.
मृतका के दूसरे बेटे उत्तम ने बताया कि मां ने रवि से कहा था कि शराब मत पीना. जब भाई काम करके आया तो उसने हमसे कहा कि तुम्हारा ट्रीटमेंट करते हैं. पहले उसने माताजी के सरिया मारा. इस पर मैने कहा कि क्यों मार रहे हैं, तो फिर उसने मुझे भी सरिया मारा. लेकिन, सरिया गेट में लगा और मैं भाग गया. इसके बाद उसने मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.