झांसी: व्यापारी संगठनों के भारत बंद का झांसी में आंशिक असर दिखाई दिया. जनपद के व्यापारिक संगठन बंद को लेकर आमने-सामने दिखाई दिए. एक ओर जहां कुछ स्थानों पर बाजार बंद रहे, तो दूसरी ओर कई व्यापारिक संगठनों से जुड़े व्यापारियों ने बंद का विरोध करते हुए दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले रखे. व्यापारियों के आमने-सामने आने की संभावना को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीमें भी लगातार सक्रिय रहीं.
भारत बंद: आमने-सामने आए व्यापारी संगठन
जीएसटी की खामियों और ई-कॉमर्स से संबंधित मुद्दों के खिलाफ आज व्यापारी संगठनों का भारत बंद है. झांसी में अभी तक मिलाजुला असर देखने को मिला. कई व्यापारी संगठन इसके समर्थन में आए, तो कुछ ने इससे दूरी बना ली.
जीएसटी की जटिलताओं का विरोध
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने कहा कि हमारी मुख्य मांग जीएसटी की विसंगतियों को लेकर है. जीएसटी की विसंगतियों के कारण हम व्यापार नहीं कर पा रहे हैं. ई-कॉमर्स को लेकर हमारा विरोध है. सभी व्यापारियों ने बाजार बंद कर जीएसटी की जटिलताओं को दूर करने की सरकार से मांग की है. व्यापारियों ने व्यापार बचाने के लिए एक दिन के बंद का एलान किया है.
बंद के विरोध में कई संगठन
व्यापारी नेता संजय शर्मा ने कहा कि कोरोना के कारण छह महीने लॉकडाउन रहा और व्यापारियों ने इसका दंश झेला है. व्यापारियों के पास छह से आठ महीने तक कोई ऐसा काम नहीं रहा, जिससे उनकी रोजी-रोटी चलती. जैसे तैसे काम-धंधा पटरी पर आया तो कुछ व्यापारी नेता अपने को चमकाने के लिए प्रतिष्ठान बंद कराने में लगे हैं. जीएसटी में विसंगतियां हैं और उन्हें दूर करने के हम पक्षधर हैं, लेकिन दुकान और व्यापार ठप कराया जाए, हम इसके पक्ष में नहीं हैं.