झांसी: जनपद में गुरुवार को भारत विकास परिषद की विवेकानन्द शाखा और प्रथम पहल संस्था ने भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्रंगीऋषि के साथ पीपीई किट, मास्क बांटे. ये किट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए दी गई. इसमें 30 पीपीई किट, 50 मास्क, 50 सैनिटाइजर, 50 ग्लब्स और 50 फेस शील्ड थे.
झांसी: सामाजिक संगठनों ने पुलिसकर्मियों को बांटे पीपीई किट - प्रथम पहल संस्था
यूपी के झांसी में सामाजिक संगठनों ने पुलिसकर्मियों को पीपीई किट प्रदान की. इस किट में 30 पीपीई किट, 50 मास्क, 50 सैनिटाइजर, 50 ग्लब्स और 50 फेस शील्ड थे.
भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि ने कहा कि कोरोना वायरस एक विकट महामारी है. कोरोना वॉरियर्स के रूप में ड्यूटी निभा रहे हैं. सामाजिक संस्थाओं ने आगे बढ़कर जरूरी सुरक्षा उपकरण और सामग्री उपलब्ध कराकर सराहनीय भूमिका निभाई है.
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष निशांत शुक्ल ने बताया कि अभी तक पुलिस को किसी ने भी पीपीई किट का वितरण नहीं किया था. इस किट का उपयोग पैरामेडिकल में या हॉटस्पॉट एरिया के आस-पास ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी कर सकेंगे.