उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी: रेलवे स्टेशन के बाहर उमड़ रही यात्रियों की भीड़ - सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

झांसी रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड में न तो बैठने की व्यवस्था है न ही भोजन-पानी के लिए कैंटीन है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए भी यहां कोई व्यवस्था दिखाई नहीं देती.

etv bharat
रेलवे स्टेशन के यात्री शेड में लगी भीड़.

By

Published : Oct 16, 2020, 8:01 PM IST

झांसी: कोरोना संक्रमण के दौर में रेलवे स्टेशन परिसर में भीड़ न जुटे, इस मकसद से कम संख्या में ट्रेनों का संचालन हो रहा है. रिजर्वेशन टिकट लेने या फिर ट्रेन के इंतजार के लिए यात्रियों को झांसी रेलवे स्टेशन के बाहर बने यात्री शेड में इंतजार करना पड़ता है. भीड़-भाड़ के बावजूद यहां न तो लोगों के लिए खान-पान की व्यवस्था है न ही बैठने की. इस जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने में भी रेलवे पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है.

दरअसल लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में झांसी और आसपास के क्षेत्रों में लोगों की घर वापसी हुई थी. अब जब अनलॉक की स्थिति शुरू हुई तो रोजगार की तलाश में बड़ी संख्या में लोगों का पलायन फिर से शुरू हो गया है. ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचने वाले यात्रियों को स्टेशन के बाहर बने यात्री शेड में इंतजार करना पड़ता है. यहां न तो बैठने की व्यवस्था है न ही भोजन-पानी के लिए कैंटीन है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए भी यहां कोई व्यवस्था दिखाई नहीं देती.

उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह बताते हैं कि यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का लगातार अनुरोध कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए हमारा स्टॉफ लगातार ड्यूटी पर रहता है. यात्री शेड में अभी खान-पान की किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की जा रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details