झांसी:जनपद के लोगों को बर्फीली पहाड़ियों के दिलकश नजारे लेने के लिए किसी हिल स्टेशन की तरफ रुख नहीं करना पड़ेगा. स्मार्ट सिटी के एक किनारे पर ऐसा भी स्थान होगा जहां बर्फ पर स्केटिंग करने का मजा मिलेगा और खेल-खेल में नक्षत्रों के रहस्य भी जान सकेंगे. नैनीताल की तरह एक खूबसूरत झील को भी डेवलप किया जाएगा. इस झील के किनारे बैठकर लोग अपने परिवार के साथ सुकून के पल भी बिता सकेंगे.
झांसी: स्मार्ट सिटी में अब कर पाएंगे अंतरिक्ष की सैर - झांसी में नक्षत्र शाला का निर्माण
उत्तर प्रदेश के झांसी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नक्षत्रशाला का निर्माण कराया जा रहा है. नक्षत्र की गोल बिल्डिंग में बच्चे घूमने फिरने के साथ ही नक्षत्रों की जानकारी प्राप्त करेंगे.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नक्षत्र शाला का निर्माण.
स्मार्ट सिटी के किनारे बर्फीली पहाड़ियों के नजारे
- बीते 2 साल पहले ही झांसी शहर स्मार्ट सिटी में शामिल हो चुका था.
- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मैथिलीशरण गुप्त पार्क में 105 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया.
- स्मार्ट सिटी के तहत शहर में नक्षत्रशाला का निर्माण कराया जा रहा है.
- इस नक्षत्रशाला को 70 करोड़ की लागत से बनवाया जाएगा.
- नक्षत्र की गोल बिल्डिंग में बच्चे घूमने-फिरने के साथ ही नक्षत्रों की जानकारी प्राप्त करेंगे.
- इसके अलावा नोएडा की तर्ज पर स्नो वर्ल्ड बनाया जाएगा.
- इसमें बर्फीली जगहों की तरह बर्फ का एक ग्राउंड होगा, जिसमें लोग स्केटिंग कर सकेंगे.
- ओपन जिम के साथ 7 स्थानों पर पिंक टॉयलेट का निर्माण कराया जा रहा है.
- इसमें एक जगह पर पिंक टॉयलेट बनवाने का काम पूरा भी हो चुका है.
- नगर निगम में एक कमांड सेक्टर बनाए जाने का भी प्लान है.
- इस प्लान के तहत शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर ट्रैफिक लाइट्स के साथ CCTV कैमरे लगाए जाएंगे.
स्मार्ट सिटी के तहत कोलकाता, इलाहाबाद की तरह शहर में 70 करोड़ की लागत से नक्षत्रशाला का निर्माण कराया जा रहा है. नक्षत्र की गोल बिल्डिंग में बच्चे घूमने-फिरने के साथ ही नक्षत्रों की जानकारी प्राप्त करेंगे.
-रामतीर्थ सिंघल, मेयर