उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी एकजुटता से लड़ेगी चुनाव, बजट छलावा: छत्रपाल सिंह - sp

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने कहा है कि गठबंधन का जो भी प्रत्याशी होगा, सपा कार्यकर्ता उसे जिताने का काम करेंगे.

जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव

By

Published : Feb 3, 2019, 1:07 PM IST

झांसी : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले गांधी भवन में मासिक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि सपा और बसपा पूरी एकजुटता के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी. गठबंधन का जो भी प्रत्याशी होगा, सपा कार्यकर्ता उसे जिताने का काम करेंगे.

जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव


शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गांधी भवन में बैठक की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अपने बूथ को मजबूत करने के लिए मजबूती से काम करना होगा. हमें प्रत्याशी कोई भी मिले, चाहे वह समाजवादी पार्टी का या बहुजन समाज पार्टी का हो, क्षेत्रीय हो या बाहर का हो, हम पूरी एकजुटता के साथ उस प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे.

वहीं, अंतरिम बजट के बारे में बोलते हुए छत्रपाल सिंह ने कहा कि यह बजट सिर्फ एक छलावा है. बीजेपी जुमलेबाज पार्टी है यह उनका आखिरी जुमला है. उन्होंने कहा कि किसानों को 500 रुपए महीने देने का जो फैसला लिया गया है. क्या उससे किसानों की परेशानियां दूर हो जाएंगी. बीजेपी सरकार को पूरे 5 साल होने वाले हैं. लेकिन बुंदेलखंड में यह विकास के नाम पर शून्य साबित हुई है.

वहीं, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने देश को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बैठक में शामिल पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह पारीछा और मौजूदा एमएलसी रमा निरंजन ने भी अपने विचार रखे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details