उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी : दीवार गिरने से पांच मजदूर और बच्ची की मौत, छह लोग घायल

यूपी में झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र स्थित गांव लक्ष्मनपुरा में निर्माणाधीन दीवार गिरने से पांच मजदूर और एक बच्ची की मौत हो गई है. वहीं 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
टूटी दीवार

By

Published : Jan 4, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 9:09 PM IST

झांसी:जनपद केबरुआसागर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा में स्टोन क्रशर की निर्माणाधीन दीवार गिरने और छह लोगों की मौत हो गई. इस मामले में क्रशर मालिक और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दीवार गिरने से पांच मजदूर और एक बच्ची की मौत हो गई. इस मामले में क्रशर मालिक और ठेकेदार की लापरवाही खुलकर सामने आई है. डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

घटना की जानकारी देते संवाददाता.

बिना नींव और पिलर के बन रही थी दीवार
सबसे बड़ी लापरवाही यह रही कि 12 फीट ऊंची दीवार बनाई जा रही थी, लेकिन नींव और पिलर न के बराबर थे. ऊंची दीवार भारी होने के कारण वजन नहीं सह सकी. शनिवार को जब यह घटना हुई उस समय कुछ मजदूर खाना खा रहे थे, जबकि कुछ काम में जुटे हुए थे. बताया जा रहा है कि कई बार नींव कमजोर होने की बात मजदूरों ने ठेकेदार को बताई लेकिन बात को अनदेखा कर दिया गया.

मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई छह
घटना में अब तक छह लोगों की मौत हुई है. पूजा, सुनीता, उमा, कमलेश, सुखलाल की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि रहीश की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना में घायल हुए रामकुमार, राम ढकेली, बृजेश, लाल सिंह, श्रीराम और संगीता का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें -बुलंदशहर: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद पुलिस को दी सूचना

यूपी एमपी बार्डर पर स्टोन क्रशर है. वहीं यह मजदूर दीवार बना रहे थे. दीवार के अचानक गिरने से 15 लोग चपेट में आ गए. छ:की मौत हो गई. सीएम कार्यालय से क्षतिपूर्ति के निर्देश मिले हैं. लापरवाही के संबंध में स्टोन क्रशर मालिक और ठेकेदार के खिलाफ बरुआसागर थाने में केस दर्ज किया गया है.
- शिव सहाय अवस्थी, जिलाधिकारी

Last Updated : Jan 4, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details