उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान कर रहा सीजफायर का उल्लंघन, हमारे सैनिक जवाब देने में सक्षम: श्रीपद येसो नाइक - रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक गुरुवार को झांसी पहुंचे

यूपी के झांसी में बीते 10 दिनों से भारत-रूस संयुक्त सैन्याभ्यास इंद्र 2019 चल रहा था. इसके समापन कार्यक्रम में गुरुवार को भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक जनपद के बबीना पहुंचे. उन्होंने यहां पत्रकारों से बात भी की.

etv bharat
रूस से सहयोग का भरोसा

By

Published : Dec 20, 2019, 3:19 AM IST

झांसी: भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक गुरुवार को झांसी पहुंचे. यहां के बबीना कैंट में चल रहे भारत और रूस की सेनाओं के संयुक्त सैन्याभ्यास के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता में भाग लिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एलओसी पर हर रोज सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. हमारे सैनिक डटे हुए हैं और हर स्थिति पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं

रूस से सहयोग का भरोसा.

रूस से सहयोग का भरोसा

  • जनपद के बबीना में दस दिवसीय भारत-रूस संयुक्त सैन्याभ्यास इंद्र 2019 चल रहा था.
  • इसके समापन कार्यक्रम में गुरुवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री जनपद पहुंचे.
  • यहां पहुंचकर उन्होंने पत्रकार वार्ता कर भारत-रूस संयुक्त सैन्याभ्यास के बारे में चर्चा की.
  • इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और रूस बहुत समय से मित्र हैं और हमेशा एक दूसरे का सहयोग करते रहे हैं.
  • पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर की जाने वाली सीजफायर पर भी बात की.
  • उन्होंने कहा कि भारत लगातार पाक की इस हरकत का जवाब दे रहा है.

रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान लगातार ऐसी हरकतें कर रहा है. भारत की सेना किसी भी स्थिति में सबका जवाब देने में सक्षम है. पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में रूस से सहयोग मिलने के सवाल पर रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो ने कहा कि रूस हमारा कई वर्षों से मित्र है और भारत को जब भी जरूरत होती है, वह हमारा साथ देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details