उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवरात्रि तक अपने पुराने स्वरुप में लौटेगा ये भव्य शिवमदिंर - कायाकल्प

सालों से वीरान पड़ा ये मदिंर शिवरात्रि तक अपने पुराने रुप में वापस आ जायेगा.कई सालों से ये मदिंर एक समुदाय के कब्जे से घिरा था. कब्जा खाली होने के बाद अब मंदिर को पुराने स्वरूप में लाया जा रहा है.

पुराने स्वरुप में लौटेगा यह शिवमदिंर

By

Published : Feb 23, 2019, 10:36 AM IST

झांसी : जिले में सालों से वीरान पड़ा ये मदिंर शिवरात्रि तक अपने पुराने रुप में वापस आ जायेगा. 3 साल पहले तक ये मंदिर एक समुदाय के कब्जे से घिरा था. लेकिन जन सहयोग से मंदिर का कायाकल्प हो रहा है.

गोविंद चौराहे के समीप मडिया मोहल्ला में महाकालेश्वर मंदिर समेत 12 मंदिर समाधियों का निर्माण कराया गया था. पुरातत्व महत्व के इन आकर्षक मंदिरों पर काफी समय तक एक समुदाय विशेष का कब्जा रहा. इस कारण ये मंदिर जीर्ण शीर्ण हो गए.

पुराने स्वरुप में लौटेगा यह शिवमदिंर

कब्जा खाली होने के बाद अब इन मंदिरों को पुराने स्वरूप में लाया जा रहा है. श्रद्धालुओं की मदद से यह काम तेजी से हो रहा है. बीते 6 महीने पहले राज्य पुरातत्व विभाग ने इसे संरक्षण में लिया. 4 साल पहले यह मंदिर तब सुर्खियों में आया, जब यहां जलाभिषेक करने आ रहे गोरखपुर के तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ को कानपुर में हिरासत में ले लिया गया था.

अब मंदिर परिसर को उसका पुराना स्वरूप लौटाया जा रहा है.मंदिर की बाहरी दीवारों पर जमी काई हटाई जा रही है. दीवारों की मरम्मत कर पुरानी नक्काशी बनाई जा रही है. फिर रंग रोगन होगा. मंदिर के पुजारी रामेश्वर प्रसाद उपाध्याय और विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री अंचल अर्जरिया ने बताया कि यह काम जन सहयोग से हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details